
पलवल, 14 अप्रैल (हि.स.)। पलवल पुलिस ने हाईवे पर लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने नेशनल हाईवे-19 पर दो युवकों से हथियार के बल पर मोबाइल और नकदी लूटी थी। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर जानकारी जुटाने में लगी है।
पुलिस के बताया कि रविवार की रात राजस्थान के जिला डीग के रहने वाले साहुन और साजिद पलवल से आलाहपुर की ओर पैदल जा रहे थे। श्री जी गार्डन के पास एक बाइक पर सवार तीन युवक आए। उन्होंने देसी कट्टा दिखाकर दोनों युवकों से मोबाइल और 1200 रुपए छीन लिए। शहर थाना प्रभारी प्रकाश चंद ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि भवनकुंड चौकी पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया है। आरोपियों की पहचान दुकडिया मोहल्ला के रहने वाले दिनेश उर्फ बंडू, भाटिया कॉलोनी के तरुण उर्फ तन्नू और सौरभ उर्फ गागोली के रूप में हुई है।
पुलिस जांच में पता चला है कि सौरभ के खिलाफ पहले से चोरी और मारपीट के दो मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों से हथियार, लूट में इस्तेमाल की गई बाइक, मोबाइल और नकदी बरामद करने के लिए रिमांड लेगी। पुलिस को आशंका है कि पूछताछ में अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग