उपमुख्यमंत्री को धमकी देने वाले तीन बदमाशों को जयपुर जेल से पकड़ा
- Admin Admin
- Mar 27, 2025

जयपुर, 27 मार्च (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की धमकी देने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने जयपुर सेंट्रल जेल से पकड़ा है। धमकी के बाद लालकोठी थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। फोन की लोकेशन ट्रेस की तो सेंट्रल जेल की मिली। इस पर पुलिस टीम को जेल भेजा गया। पुलिस टीम ने बुधवार देर रात तक जेल की तलाशी ली। गुरुवार सुबह एक बार फिर तलाशी अभियान शुरू हुआ। इस दौरान पुलिस ने तीन बदमाशों को हिरासत में लिया और उनके पास से मोबाइल बरामद किया। इसी मोबाइल से पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर डिप्टी सीएम को मारने की धमकी दी गई थी।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि बुधवार शाम पुलिस कंट्रोल रूम में एक कॉल आई थी। फोन करने वाले ने डिप्टी सीएम को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद फोन की लोकेशन निकाली गई तो जयपुर सेंट्रल जेल की आई। इस पर पुलिस टीम को जेल भेजा गया। आज तीन युवकों को डिटेन किया।
जेल के अंदर लोगों की मिलीभगत से मोबाइल जा रहे
पुलिस महानिदेशक यू आर साहू ने कहा कि जेल के अंदर मोबाइल जाना और मिलना एक सतत प्रक्रिया का हिस्सा है। जेल के अंदर मोबाइल जाते हैं। हम उनकी तलाश करते हैं। कई बार केस दर्ज होते हैं, अपराधी पकड़े जाते हैं। जेल में मोबाइल मिलने के पीछे मुख्य कारण जेल के अंदर के लोगों की मिलीभगत है। इसीलिए जेल के अंदर मोबाइल जा रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश