सरायकेला में दो अलग-अलग घटनाओं में डूबने से दो महिलाओं समेत तीन की मौत
- Admin Admin
- Nov 27, 2024
सरायकेला, 27 नवंबर (हि.स.)। सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग घटनाओं में बुधवार को दो महिलाओं समेत तीन लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई।
पहली घटना में सरायकेला नगर क्षेत्र अंतर्गत ठेंटरी साई के 32 वर्षीय आशीष कामिला कि खरकाई नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना सुबह 6:30 के आसपास की है। स्थानीय लोगों ने कहा कि उसे मिर्गी का दौरा पड़ता था। आशंका है कि नहाने के क्रम में उसे मिर्गी का दौरा पड़ा होगा, जिससे उसकी मौत हो गई। क्योंकि, जहां शव जहां पड़ा था वहां पानी लगभग डेढ़ फीट के आसपास था। घटना की सूचना मिलती ही भाजपा नेता सानंद आचार्य घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस और एंबुलेंस को इसकी सूचना दी। काफी तत्परता से स्थानीय लोगों के साथ मिलकर शव को नदी से बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है तथा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले आई है।
दूसरी घटना सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत पांड्रा गांव की है, जहां आज सुबह आठ बजे के आसपास दो महिलाएं तालाब में नहाने के दौरान गहरे पानी में चली गईं और डूबने से उनकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी लोगों के सहयोग से दोनों महिलाओं को तालाब से बाहर निकल गया लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Abhay Ranjan