कानपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। भारतीय किकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की एक दिवसीय चैलेंजर ट्रॉफी में खेलने के लिए नगर की तीन महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया है। अब यह खिलाड़ी रविवार से चेन्नई में शुरु हो रही ट्राफी में प्रतिभाग कर बेहतर प्रदर्शन का प्रयास करेंगी।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) के सचिव कौशल कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि बीसीसीआई की ओर से घोषित एक दिवसीय चैलेन्जर ट्रॉफी टीम में केसीए की अर्चना देवी, गरिमा यादव (टीम-बी) एवं तृप्ति सिंह का चयन (टीम-सी) में किया गया है। इन खिलाडियों में अर्चना देवी (ऑफ ब्रेक गेंदबाज) तृप्ति सिंह (बल्लेबाज) एवं गरिमा यादव (मध्यम गति की तेज गेंदबाज) हैं।
उन्होंने बताया कि पूर्व में अर्चना एवं तृप्ति का चयन नवम्बर माह में सम्पन्न हुई चैलेन्जर ट्राफी में हुआ था। इसमें अर्चना देवी एवं तृप्ति सिंह कानपुर के रोवर्स क्लब से क्रिकेट की बारीकियां सीख कर पहले प्रदेश और अब चैलेंजर ट्रॉफी में खेलती नजर आएंगी। जबकि गरिमा यादव जीआईसी जैसे छोटे मैदान में क्रिकेट की नर्सरी से सीख कर प्रदेश की टीम में अपना नाम शामिल करवाने में सफल रही हैं। बोर्ड की चैलेंजर ट्रॉफी के लिए चयनित तीनों खिलाडियों ने पिछले माह सम्पन्न हुई एक दिवसीय सीनियर महिला चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश टीम की ओर से खेलते हुये शानदार प्रदर्शन किया था।
उक्त ट्रॉफी के मैच रविवार से चेन्नई में प्रारम्भ हो रहे है। नगर की इन तीन खिलाडियों के चयनित होने पर कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन संजय कपूर, अध्यक्ष एसएन सिंह एवं सचिव कौशल कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों ने चयनित खिलाडियों को बधाई देते हुये उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह