विधि व्यवस्था और पुलिस छवि सुधारने के लिए तीन थाना प्रभारियों का तबादला
- Admin Admin
- Oct 10, 2025
रांची, 10 अक्टूबर (हि.स.)। झारखंड की राजधानी रांची में विधि व्यवस्था को मजबूत करने और पुलिस की जनता के बीच छवि बेहतर करने के लिए तीन थाना प्रभारियों का तबादला किया गया है। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी की।
ओरमांझी थाना में पदस्थापित अनिल कुमार तिवारी को अरगोड़ा थाना का प्रभारी बनाया गया है, जबकि शशिभूषण चौधरी को ओरमांझी थाना प्रभारी बनाया गया है। इससे पूर्व शशिभूषण मांडर अंचल में अपनी सेवा दे रहे थे। इसके अलावा पूनम कुजूर को पुलिस केंद्र से चुटिया थाना प्रभारी बनाया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे



