महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने गया परिवार, पीछे चोरों ने साफ कर दिया घर

मुरादाबाद, 2 फरवरी (हि.स.)। मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में मकान के ताले तोड़कर चोरों ने 15 हजार की नकदी के साथ चार लाख के जेवर चोरी कर लिए। घटना के समय परिवार महाकुंभ में स्नान करने गए थे। रविवार को परिवार के लोग घर वापस आए तो घटना की जानकारी हुई। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से चोरों की तलाश में जुटी है।

थाना कटघर क्षेत्र के पीतलनगरी फर्मकर्मी शैलेंद्र कंचन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 29 जनवरी को वह पत्नी रूपा सक्सेना, बेटी दिव्या और बेटे आशीष के साथ महाकुंभ में स्नान करने गए थे। रविवार दोपहर एक बजे वह वापस आए। उन्होंने देखा कि मकान के ताले तोड़कर चोर 15 हजार रुपये की नकदी और सोने-चांदी के जेवर समेत करीब तीन से चार लाख रुपये का माल ले गए हैं। नगर पुलिस अधीक्षक कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर