दक्षिण 24 परगना, 09 जनवरी (हि. स.)। जिले के कुलतली स्थित मैपीठ में फिर से बाघ के पैरों के निशान पाए जाने से लोग आतंकित हैं। इस बार मैपीठ बैकुंठपुर ग्राम पंचायत के नागेनाबाद में नदी के किनारे बाघ के पैरों के निशान देखे गए। ग्रामीणों को संदेह है कि बाघ अजमलमारी जंगल से मकरी नदी पार कर इलाके से सटे जंगल में घुस गया है।
गुरुवार सुबह जब इलाके के निवासी नदी किनारे गए तो उन्होंने वहां बाघ के पैरों के निशान देखे। उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस थाने को दी। इससे पहले मैपीठ के किशोरी मोहनपुर इलाके में बाघ घुस गया था। वहां से पांच-छह किलोमीटर उत्तर में नागेनाबाद से सटे जंगल में अब बाघ का आतंक है।
ग्रामीणों का दावा है कि इस इलाके में बाघ है। खबर मिलने पर वन विभाग मौके पर पहुंचा। रेंजर शुभायु साहा, एडीएफओ अनुराग चौधरी के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। जंगल को जाल से घेरने का काम शुरू हो चुका है। वन विभाग बाघों को इलाके में प्रवेश रोकने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय