सिलीगुड़ी, 3 सितंबर (हि.स)।दक्षिण पलास अंतर्गत नतून बाजार इलाके में एक युवक ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। मृत युवक की पहचान मनोज बर्मन (25) के रूप में हुई है। युवक का शव बुधवार सुबह को फंदे से लटकता पाया गया। मृतक के परिवार वालों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मनोज को आत्महत्या के लिए उसकी पत्नी और ससुराल वालों ने मजबूर किया है। दरअसल, मृतक के परिवार वालों के मुताबिक मनोज ने करीब दो साल पहले प्रेम विवाह किया था। शुरुआती दिनों में सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन कुछ समय बाद पत्नी उसे लेकर किराए के मकान में रहने लगी। परिजनों का आरोप है कि पिछले छह महीनों से पत्नी तलाक के लिए दबाव बना रही थी और अक्सर झगड़ा करती थी। इस वजह से वह लगातार मानसिक दबाव और प्रताड़ना का शिकार हो रहा था। जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या की है। मृतक के परिवार वालो ने पत्नी और ससुराल वालों के खिलाफ प्रधान नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



