लखनऊ में बीमारी से तंग आकर पत्रकार ने दी जान

लखनऊ, 22 अप्रैल (हि.स.)। इंदिरानगर में रहने वाले एक पत्रकार ने मंगलवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। लोहिया अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हाे गई।

गाजीपुर थाना को सूचना मिली कि इंदिरानगर में रहने वाले ओंकार सिंह के पुत्र मनमोहन सिंह (40) ने साेमवार की रात फांसी लगा ली। वे पत्रकार थे। इस समय वह एक पीआर एजेंसी में काम कर रहे थे। इन्दिरानगर में पत्नी और तीन साल के बेटे के साथ रहते थे। बीमारी से तंग आकर सोमवार की रात उन्होंने फांसी लगा ली। परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण

   

सम्बंधित खबर