पुलवामा दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए राज्यपाल ने दार्जिलिंग में 72 फीट का फहराया तिरंगा 

दार्जिलिंग, 14 फरवरी (हि.स.)। राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने पुलवामा हमले की छठी बरसी पर शहीद जवानों को शुक्रवार को श्रद्धांजलि दी। इस दिन राज्यपाल दार्जिलिंग के बतासिया लूप वॉर मेमोरियल में भारतीय सेना द्वारा आयोजित जय जवान समारोह में शामिल हुए। वहां उन्होंने पुलवामा में शहीद जवानों को सम्मान देने के साथ ही 72 फीट का राष्ट्रीय ध्वज फहराया साथ ही राज्यपाल ने शहीद वेदी का भी अनावरण किया।

राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस शुक्रवार सुबह कोलकाता से हवाई मार्ग से बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से वह सड़क मार्ग से सीधे दार्जिलिंग के लिए रवाना हो गए। राज्यपाल के अलावा लेफ्टिनेंट जनरल जुबिन ए. मिनवाला समेत करीब 1500 सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी और अधिकारी वहां मौजूद थे। 1995 में निर्मित यह स्मारक भारतीय सेना के गोरखा सैनिकों को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में अपने जीवन का बलिदान दिया है। शहीद वेदी एक सुंदर परिदृश्य वाले गोलाकार बगीचे से घिरी हुई है, जहां एक सैनिक की कांस्य प्रतिमा श्रद्धापूर्वक रखी गई है। स्मारक या शहीद वेदी सैनिकों की वीरता, कर्तव्य और स्मृति का स्थायी प्रतीक है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर