एचएम एजुकेशन सेंटर में टॉपर्स को किया गया सम्मानित

हुगली, 27 जुलाई (हि.स.)। हुगली जिले के हिंदमोटर में स्थित एचएम एजुकेशन सेंटर के ऑडिटोरियम में शनिवार को दसवीं और बारहवीं कक्षाओं के टॉपर्स को सम्मानित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में अभिभावकों की भी मौजूदगी रही।

दीप जलाकर प्रार्थना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद संस्थान की प्रिंसिपल सोनिता रॉय ने स्वागत भाषण दिया। इसके बाद मुख्य अतिथि डा मो. सलाउद्दीन खान ने वक्तव्य रखा और फिर कक्षा 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को सम्मानित किया गया। इसके बाद मौके पर मौजूद अतिथियों ने अपने वक्तव्य रखे। अतिथियों के वक्तव्य की समाप्ति पर संस्थान की ओर से ग्रेजुएशन डे सेरिमनी मनाई गई। संस्थान की रेक्टर और मैनेजर सुदीप्ता बोस ने ग्रेजुएशन डे सेरिमनी के बाद वक्तव्य रखा। इसके बाद संस्थान की शैक्षिक प्रबंधन नीतू चटर्जी ने वक्तव्य रखा। शैक्षिक प्रबंधन के वक्तव्य की समाप्ति के बाद नर्सरी से लेकर कक्षा नौ तक एवम् कक्षा 11 के विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय / गंगा

   

सम्बंधित खबर