रिश्वत मांगने के आरोप में ट्रेड एंड टैक्स डिपार्टमेंट के स्टेनोग्राफर व उसका साथी गिरफ्तार

नई दिल्ली, 17 फ़रवरी (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में ट्रेड एंड टैक्स डिपार्टमेंट के स्टेनोग्राफर और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान मोहित और चंदन कुमार के रूप में हुई है। आरोपितों के पास से टीम ने 74400 रुपये बरामद किए हैं।

भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के संयुक्त आयुक्त व मुखिया मधुर वर्मा ने बताया कि सोमवार को उनके पास दिल्ली में इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान चलाने वाले कारोबारी ने एक शिकायत दी। शिकायत में पीड़ित ने आरोप लगाया कि छोटी-मोटी कमी निकालकर उसके जीएसटी पंजीकरण को रद्द कर दिया गया।

पीड़ित ने बताया कि नौ जनवरी के नोटिस के अनुसार उसने जुर्माना और कागजात दोनों मुहैया करवा दिए। इसके बाद वह लगातार जीएसटी अधिकारी व उसके स्टेनोग्राफर से मिलता रहा, लेकिन उसके निलंबन को रद्द नहीं किया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि वार्ड नंबर-74 के जीएसटी अधिकारी के कहने पर उससे 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई।

पीड़ित की शिकायत पर तुरंत एक टीम का गठन किया गया। पीड़ित से रुपये देने के लिए कहा गया। आरोपित स्टेनोग्राफर मोहित ने अपने साथी चंदन को रुपये देने के लिए कहा। जैसे ही पीड़ित ने 50 हजार रुपये चंदन को दिए, उसे और मोहित को दबोच लिया गया। चंदन के पास से 74400 रुपये मिले।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर