
नई दिल्ली, 13 मई (हि.स.)। शाहदरा जिले के सीमापुरी थाना इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक की चैन लूट ली। इसके बाद बदमाश मौके से भागने लगे। जाम में फंसने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो आरोपिताें ने उन पर गोली चला दी। गनीमत यह रही कि गोली किसी को लगी नहीं। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने लोगों की मदद से दोनों आरोपिताें को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपिताें की पहचान इमरान और वारिस के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से दो देशी कट्टे व लूटी गई चैन बरामद की है। पुलिस पकड़े गए आरोपिताें से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि सीमापुरी में सोमवार सुबह करीब 7.20 बजे पीसीआर को कॉल मिली। कॉलर ने बताया कि दो स्नैचर पकड़ रखे हैं, उन दोनों के पास पिस्तौल भी है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और दोनों को पुलिस हिरासत में सौंप दिया गया।
एडिशनल सीपी (ट्रेफिक, जोन-1) मोनिका भारद्वाज ने बताया कि एसीपी योगेंद्र खोखर व इंस्पेक्टर विकास कुमार के नेतृत्व में जगह-जगह पर चालान काटे जा रहे थे। सोमवार को एसआई संजीव व कांस्टेबल राहुल वाहनों के चालान काट रहे थे।
इसी दौरान उन्होंने देखा कि कुछ लोग दौड़ रहे थे और उन्होंने बदमाशों के बारे में बताया। इसके बाद कांस्टेबल राहुल ने बदमाशों की बाइक को टक्कर मार दी। गिरते ही बदमाशों ने एसआई संजीव पर गोली चला दी। वह बाल-बाल बचे। इसके बाद एसआई संजीव व कांस्टेबल राहुल और बदमाशों के बीच करीब 5-10 मिनट तक मारपीट होती रही। इस दौरान दोनों पुलिसकर्मियों की वर्दी फट गई और उन्हें गंभीर चोटें भी आईं। इसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। इसके बाद टीम ने दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल, 10 कारतूस, तीन सोने की चैन व एक बाइक बरामद की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी