वार्षिक दिल्ली पुलिस सप्ताह में यातायात पुलिस ने निकाली बाइक रैली

नई दिल्ली, 17 फ़रवरी (हि.स.)। दिल्ली यातायात पुलिस द्वारा वार्षिक दिल्ली पुलिस सप्ताह के हिस्से के रूप में रोहिणी सर्कल व मयूर विहार में बाइक रैली का आयोजन किया गया। बाइक रैली का उद्देश्य खाद्य वितरण कर्मियों और आम जनता के बीच सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना था। उपायुक्त ट्रैफिक उत्तरी रेंज संध्या स्वामी, एसीपी ट्रैफिक उत्तर पश्चिम जिला धीरज नारंग और रोहिणी के ट्रैफिक इंस्पेक्टर योगेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

यातायात पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सत्यवीर कटारा के मुताबिक, रैली में स्विगी, जोमैटो और डोमिनोज जैसी लोकप्रिय कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाली लगभग 100 डिलीवरी सेवा बाइकों के साथ-साथ दिल्ली यातायात पुलिस की 35 बाइकों ने भाग लिया। रैली शुरू होने से पहले, उपायुक्त संध्या स्वामी ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए आवश्यक बुनियादी ट्रैफिक दिशानिर्देशों पर जोर दिया।

मयूर विहार में यहां निकाली गई रैलीमार्ग में चिल्ला बॉर्डर, क्राउन प्लाजा, मयूर विहार, अक्षरधाम, विकास मार्ग, लक्ष्मी नगर, प्रीत विहार, करकरी मोड़ जैसे प्रमुख स्थानीय स्थल शामिल थे और वापस चिल्ला बॉर्डर तक उसी मार्ग पर वापस आए।

राेहिणी में यहां निकाली गई

रैली के दौरान यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी ली गई।

बाइक रैली में रोहिणी पश्चिम मेट्रो स्टेशन के पास यूनिटी माल जैसे प्रमुख स्थानीय स्थल और एचएल परवाना रोड और केएन काटजू रोड, मधुबन चौक, कोहाट एन्क्लेव मेट्रो स्टेशन, आशियाना चौक, दिल्ली हाट पीतम पुरा, नेताजी सुभाष प्लेस पैसिफिक माल आदि जैसे प्रमुख मार्ग शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर