
कैथल, 10 मार्च (हि.स.)। कैथल पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर साेमवार काे तहसीलदार का चालान कर दिया।
जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से स्थानीय करनाल रोड रेलवे फाटक के पास जब रेलगाड़ी के आने का समय होता है तो अक्सर फाटक बंद हो जाता है l फाटक बंद होने के चलते सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग जाती हैं l जिससे अक्सर दुर्घटनाएं होने का अंदेशा बना रहता है l
इस समस्या का समाधान करने के लिए साेमवार काे ट्रैफिक पुलिस के जिला प्रभारी स्वयं व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मौके पर खड़े थे l
इतने में एक रॉन्ग साइड से काले रंग की स्कॉर्पियो आकर सड़क पर खड़ी हो गई l जिसे ट्रैफिक पुलिस ने दूर से ही पहले तो सही दिशा में आने के लिए कहा, लेकिन गाड़ी चालक ने अपनी गाड़ी को वहां से नहीं हटाया और अपना परिचय दिया तो पता चला कि उस गाड़ी के अंदर तहसीलदार डांढ अचिन कुमार सवार थे l ट्रेफिक अधिकारी ने जब उनसे कागजात मांगे तो उनके सारे कागजात पूरे थे l बाद में उन्हें परिचय देने के बाद ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आपका नियम तोड़ने का 500 का चालान बनता है तो उन्होंने अपनी गलती कोे स्वीकार कर लिया और 500 का चालान ऑनलाइन भुगतान कर दिया l
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा