
हरिद्वार, 4 मार्च (हि.स.)। सिडकुल थाना पुलिस और एएनटीएफ टीम ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से करीब 30 लाख कीमत की स्मैक बरामद की है। पकड़े गए दोनों आरोपितों पर पूर्व में 12 के करीब मुकदमें दर्ज हैं।
जानकारी के मुताबिक सिडकुल थाना पुलिस और एएनटीएफ टीम को सिडकुल क्षेत्र में स्मैक की बड़ी खेप की सप्लाई होने की सूचना मिली। सूचना पर सिडकुल थाना पुलिस और एएनटीएफ टीम ने अपना जाल बिछाया और सिडकुल स्थित दवा चौक से दो आरोपितों को धर दबोचा। तलाशी लेने पर दोनों के पास से 101.39 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 30 लाख रुपये बतायी गई है। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम पते धर्मेंद्र पुत्र पालेराम निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश व शाहिद पुत्र अली शेर निवासी रोशनाबाद मस्जिद के पास सिडकुल हरिद्वार बताए।
पुलिस के मुताबिक आरोपित धर्मेन्द्र के खिलाफ यूपी व उत्तराखण्ड के विभिन्न थानों में 12 व आरोपित शाहिद के खिलाफ पांच मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला