अनुपम खेर की फिल्म 'तुमको मेरी कसम' का ट्रेलर रिलीज, 21 मार्च को सिनेमाघरों में आएगी

अनुपम खेर पिछली बार फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आए थे, जहां उनकी अदाकारी की सराहना हुई, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। अब अनुपम खेर अपनी अगली फिल्म 'तुमको मेरी कसम' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया है, जबकि इसके निर्माता महेश भट्ट हैं। हाल ही में फिल्म 'तुमको मेरी कसम' का ट्रेलर रिलीज किया गया है। यह एक कोर्ट रूम ड्रामा पर आधारित कहानी पेश करता है, जिसमें कानून और इंसाफ की जटिल गुत्थियां देखने को मिलेंगी।

फिल्म 'तुमको मेरी कसम' की कहानी पूरी तरह से अनुपम खेर के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है। यह फिल्म इंदिरा आईवीएफ के संस्थापक डॉ. अजय मुर्डिया के जीवन से प्रेरित बताई जा रही है। फिल्म में आईवीएफ तकनीक और उससे जुड़ी जटिलताओं के साथ कोर्ट रूम ड्रामा जैसे गंभीर विषयों को दिखाया गया है, जो दर्शकों के लिए एक दिलचस्प अनुभव होने वाला है।

अनुपम खेर के साथ फिल्म 'तुमको मेरी कसम' में अदा शर्मा मुख्य भूमिका निभा रही हैं। इसके अलावा, ईशा देओल और इश्वाक सिंह भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। ट्रेलर में सभी कलाकारों की झलक देखने को मिली है। फिल्म 'तुमको मेरी कसम' 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।--------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

   

सम्बंधित खबर