अपराध में लिप्त कार्यकर्ताओं को अजित पवार की चेतावनी कहा- धागे की तरह सीधा कर देंगे
- Admin Admin
- Apr 02, 2025

मुंबई, 02 अप्रैल (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने बुधवार को बीड जिले में अपराध में लिप्त कार्यकर्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे लोगों को धागे की तरह सीधा कर दिया जाएगा। अजीत पवार ने पार्टी प्रवक्ताओं को भी समाज में अलगाव पैदा करने वाले बयान न देने का आह्वान किया है।
बीड़ जिले में बुधवार को राकांपा एपी की युवा संवाद रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बीड में कई गिरोह हैं, जिनमें रेत गिरोह और राख गिरोह शामिल हैं। अजित पवार ने कहा कि अब वह यहां इन सभी गिरोहों को धागे की तरह सीधा करने जा रहे हैं। अजीत पवार ने कहा कि पार्टी में वे अपराधी कार्यकर्ताओं को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर कोई कार्यकर्ता अपनी गंदी करतूतों की वजह से पुलिस के हत्थे लगता है, तो वे उस कार्यकर्ता को टायर में डालकर पीटने का निर्देश पुलिस को देंगे।
उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को ध्यान रखना चाहिए कि उनके साथ कौन है। इस तरह के कार्यकर्ताओं की वजह से पार्टी बदनाम होती है। साथ ही इस समय किसी भी तरह की बयानबाजी करने का चलन चल रहा है। लेकिन इस तरह की प्रवृत्ति को रोकने के लिए साइबर क्राइम तेजी से काम कर रहा है। इसलिए प्रवक्ताओं को बहुत सोच समझकर बयान जारी करना चाहिए, जिससे समाज में गलत संदेश न जाएं। अजित पवार ने कहा कि किसी भी हालत में बदमाशी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समाज में सद्भाव सुनिश्चित करने के लिए काम किया जाना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव