पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पिता-पुत्र को श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री
- Admin Admin
- Apr 24, 2025

• मुख्यमंत्री ने मिलकर शोक संतप्त परिवारजनों को दी सांत्वना
भावनगर, 24 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में गत 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में मारे गए भावनगर के पिता-पुत्र को गुरुवार सुबह उनके घर पहुंच कर श्रद्धांजलि दी।
भावनगर के काळियाबीड क्षेत्र में स्थित नंदनवन सोसाइटी निवासी यतीशभाई सुधीरभाई परमार तथा उनके पुत्र स्मित यतीशभाई परमार की पहलगाम में आतंकी हमले में मौत हो गई थी। दोनों के पार्थिव शरीर को इंडिगो की फ्लाइट में श्रीनगर से मुंबई तथा मुंबई से अहमदाबाद लाया गए थे। बाद में अहमदाबाद से दोनों पार्थिव शरीर मध्य रात्रि भावनगर पहुंचे।
गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल शोक संतृप्त परिवारजनों से मिलने उनके घर पहुंचे और दुखी परिजनों को सांत्वना दी।मुख्यमंत्री ने दिवंगत पिता-पुत्र को श्रद्धांजलि अर्पित की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ केन्द्रीय राज्यमंत्री निमुबेन बांभणिया, राज्य के कैबिनेट मंत्री कुंवरजीभाई बावळिया, महापौर भरतभाई बारड, विधायक जीतूभाई वाघाणी, सेजलबेन पंड्या, भीखाभाई बारैया, गौतमभाई चौहाण, जिला कलेक्टर डॉ. मनोज कुमार बंसल, जिला विकास अधिकारी हनुल चौधरी, रेंज पुलिस महानिरीक्षक गौतम परमार सहित अन्य लोगों ने भीश्रद्धांजलि दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय