कूचबिहार, 10 नवंबर (हि.स.)। जिले के सिताई में रविवार को वाम दल की सभा में हमला करने का आरोप तृणमूल कार्यकर्ताओं पर लगा है। घटना से कुछ समय के लिए इलाके में तनाव का माहौल देखा गया।
सूत्रों के अनुसार, इस दिन वाम मोर्चा ने सीताई के चौपथी पर उपचुनाव के लिए एक सभा का आह्वान किया। उस बैठक में कूचबिहार फॉरवर्ड ब्लॉक नेता अक्षय ठाकुर भी मौजूद थे। सभा को संबोधित करते हुए जब अक्षय ठाकुर ने तृणमूल उम्मीदवार संगीता रॉय की एससी पहचान पर सवाल उठाया तो तृणमूल कार्यकर्ता मारपीट पर उतर आये।
आरोप है कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने कुर्सियां फेंक दी और वाम समर्थकों को कार्यक्रम स्थल से बाहर धकेल दिया। उस दौरान इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया। आरोप है कि घटना के समय पुलिस मूकदर्शक बनी रही।
कूचबिहार फॉरवर्ड ब्लॉक नेता अक्षय ठाकुर ने इस घटना की कड़ी निंदा किया। उन्होंने कहा कि तृणमूल उम्मीदवार की एससी पहचान उजागर होने पर तृणमूल वास्तविक चेहरा सामने आ गया। आज का हमला इस बात का सबूत है कि राज्य में गणतंत्र नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार