ट्रेन की चपेट में आने से ट्रक चालक की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम

कानपुर, 28 फरवरी (हि.स.)। घाटमपुर थाना क्षेत्र के कानपुर-बांदा रेलवे लाइन पार कर रहा एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टपार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है।

घाटमपुर के रहमपुर गांव का रहने वाला अमर (45) ट्रक चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। घर में उसकी पत्नी सुनीता और तीन बच्चे हैं। रोज की तरह शुक्रवार को भी वह घर से ड्यूटी जाने के लिए निकला था कि तभी वह कानपुर-बांदा रेलवे ट्रैक पार करते समय दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अमर की पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

घाटमपुर थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि ट्रैक पार करने के दौरान यह हादसा हुआ है। जिसमें ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

   

सम्बंधित खबर