करंट लगने से तुरकौलिया के युवक की बिहारशरीफ में हुई मौत

-मृतक चंदन बिहारशरीफ में बिजली मिस्त्री का करता था काम

पूर्वी चंपारण, 17 अप्रैल (हि.स.)। जिले में तुरकौलिया थाना क्षेत्र के गोविंदापुर टिकैता के एक युवक की मौत बिहारशरीफ में हो गई। मृतक गोविंदापुर वार्ड एक के रहने वाले रामनाथ साह का पुत्र चंदन कुमार(27) है।

मृतक चंदन बिहारशरीफ में रहकर बिजली मिस्त्री का काम करता था। बिजली के पोल पर चढ़ तार तानने के दौरान करंट लगने से उसकी मौत हुई है। घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे। कतरीसराय पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौप दिया। शव घर पहूंचते ही परिजनों में रुदन क्रंदन मचा है। साथ ही गांव के लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है। उसकी पत्नी और दो छोटे छोटे बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शट डाउन लेकर तार तानने का काम बिहारशरीफ के कतरीसराय थाना क्षेत्र में कर रहा था। इसी दौरान करंट आ गया। करंट लगने से वह जमीन पर गिर गया। वहा मौजूद लोगों ने पीएचसी में भेजा। वहा से रेफर कर दिया गया। वहा से दूसरे अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वार्ड सद्स्य विजय यादव ने बताया कि दस-बीस दिन पर घर आता जाता था। अभी उसको गए हुए एक सप्ताह ही हुआ था। अब चंदन की मौत के बाद उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर