इंफाल, 09 जनवरी (हि.स.)। मणिपुर के काकचिंग जिले के लांगमेदोंग इलाके से सुरक्षा बलों ने केसीपी (तैबंगनबा) संगठन के दो सक्रिय कैडर गिरफ्तार किए। ये सुगनू, चैरल और काकचिंग खुनौ क्षेत्र में उगाही गतिविधियों में शामिल थे।
गिरफ्तार कैडरों की पहचान मयांगलंबम सनथोई सिंह (30) तथा सनासम सूरज सिंह (27) के रूप में हुई ।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश