विस्फोटक के साथ एक इनामी सहित दो नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल 

सुकमा, 4 फ़रवरी (हि.स.)।सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्रान्तर्गत एक इनामी नक्सली सहित दो नक्सलियों को एक नग टिफिन आईईडी बम एवं विस्फोटक पदार्थ के साथ गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।गिरफ्तार नक्सली पर छग शासन द्वारा एक लाख का इनाम घोषित है।सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने मंगलवार शाम को बताया कि इन नक्सलियों ने टिफिन आईईडी बम एवं विस्फोटक पदार्थ को सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने मौका पाकर प्लांट करने लिये आये हुए थे।उक्त कृत्य विधि विरूद्ध पाये जाने से थाना केरलापाल में अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई कर उन्हें सोमवार को गिरफ्तार कर आज 04 फरवरी को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

उन्होंने बताया कि जिले में चलाया जा रहे नक्सली उन्मूलन अभियान के तहत थाना केरलापाल से जिलाबल एवं कैम्प परिया से छसबल की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन, नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु ग्राम सिरसेट्टी, गड़गड़पारा व आसपास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे । अभियान के दौरान परिया जाने के रास्ते में 02 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर छिपने लगे। जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये संदिग्धों से पूछताछ करने पर अपना नाम 36 वर्षीय मुचाकी देवा (मिलिशिया सदस्य, गोगुण्डा पंचायत) निवासी मिसीपारा गोगुण्डा थाना केरलापाल, जिला सुकमा एवं 32 वर्षीय मुचाकी जोगा पिता मुचाकी देवा (सीएनएम कमाण्डर, ग्राम गोगुण्डा पंचायत इनामी 01 लाख) मिसीपारा गोगुण्डा थाना केरलापाल जिला सुकमा का होना बताया । पकड़े गये नक्सलियो से एक टिफिन आईईडी बम वजनी 03 किग्रा.,दो डेटोनेटर, 10 मीटर कोर्डेक्स वायर बरामद किया गया। विस्फोटक पदार्थ रखे जाने के संबंध में पूछे जाने पर सुरक्षा बलों के गश्त पार्टी के आने-जाने वाले मार्गो में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की मंशा से मौके पाकर प्लांट करने के उद्देश्य से रखना बताया गया। उक्त कृत्य विधि विरूद्ध पाये जाने से थाना केरलापाल में अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई करते हुए सोमवार गिरफ्तार कर आज 04 फरवरी को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मोहन ठाकुर

   

सम्बंधित खबर