बडगाम रिसीविंग स्टेशन पर ट्रांसफार्मर विस्फोट में पीडीडी के दो कर्मचारी घायल
- Admin Admin
- Jun 13, 2025

बड़गाम, 13 जून (हि.स.)। बडगाम रिसीविंग स्टेशन पर शुक्रवार को एक बड़े ट्रांसफार्मर विस्फोट में बिजली विकास विभाग (पीडीडी) के दो कर्मचारी घायल हो गए। अधिकारी के अनुसार, दोनों का इलाज शुरू में जिला अस्पताल बडगाम में किया गया और बाद में आगे के इलाज के लिए श्रीनगर अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
उनकी पहचान खानपोरा बडगाम निवासी जूनियर इंजीनियर हितेश और तकनीशियन मंजूर अहमद डार के रूप में हुई है। विस्फोट रखरखाव कार्य के दौरान हुआ जिसके कारण अधिकारियों को घटना के कारण की जांच शुरू करनी पड़ी।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता