-कुण्डली क्राइम यूनिट ने अफीम सहित
पकड़ा
सोनीपत, 20 नवंबर (हि.स.)। जिले
की क्राइम यूनिट कुण्डली पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार
किया है। आरोपी अमरजीत उर्फ सन्नी और प्रदीप दोनों निवासी पाकसमा, जिला रोहतक हैं।
क्राइम
यूनिट के सहायक उप-निरीक्षक प्रदीप कुमार ने 19 नवंबर को पुलिस टीम के साथ गश्त के
दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की। सूचना के मुताबिक, दोनों आरोपी गाजियाबाद
से सफेद स्विफ्ट कार में केजीपी टोल होते हुए रोहतक जा रहे थे। पुलिस ने केजीपी टोल
पर नाका बंदी कर वाहनों की जांच शुरू की। ड्राइवर ने अपना नाम अमरजीत और सह-यात्री
ने प्रदीप बताया। पुलिस ने नियमानुसार दोनों आरोपियों की तलाशी ली।
अमरजीत की पैंट
में छिपाई गई प्लास्टिक की थैली से 399 ग्राम अफीम बरामद हुई। वहीं, प्रदीप की बेल्ट
के नीचे से 415 ग्राम अफीम मिली। दोनों मामलों में अफीम की थैलियों पर ख्वाइश लिखा
था। कुल 814 ग्राम अफीम बरामद हुई। थाना राई में मादक द्रव्य निरोधक अधिनियम के तहत
मामला दर्ज किया गया। सहायक उप-निरीक्षक विक्रम की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार
कर बुधवार को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना