सिरसा में आसमानी बिजली गिरने से दो पशुओं की मौत

सिरसा, 11 अप्रैल (हि.स.)। सिरसा जिला के गांव बरूवाली द्वितीय में शुक्रवार को आसमानी बिजली गिरने से दो पशुओं की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार किसान रामअवतार चाहर के पशु बाड़े में तेज अंधड़ के बीच आसमानी बिजली गिरी। इस घटना में बाड़े में बंधी एक गाय व बछड़ी की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। किसान रामअवतार चाहर ने बताया कि तेज धमाके के साथ आसमानी बिजली गिरी और पशु बाड़े में जोरदार धमाका हुआ। बिजली की चपेट में आने से उसकी अमेरिकन नस्ल की गाय व साहिवाल नस्ल की बछड़ी की मौत हो गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

   

सम्बंधित खबर