चरस सहित दो आरोपियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
- Admin Admin
- Mar 21, 2025

सुंदरबनी, 21 मार्च (हि.स)। राजौरी जिला के सुंदरबनी में नाका के दौरान पीएस सुंदरबनी की पुलिस पार्टी ने दो व्यक्तियों को पकड़ा जिनके कब्जे से चरस बरामद की जो एक निजी वाहन (ईसीसीओ) जेके11डी/8341 में जम्मू से राजौरी आ रहे थे।
वाहन की जांच के दौरान पुलिस को उनके कब्जे से भूरे रंग के टेप में लिपटे कुल 19 पैकेट चरस जैसा पदार्थ मिला जिसका वजन 3.673 किलोग्राम था।
आरोपियों की पहचान लियाकत हुसैन पुत्र गुलाम हुसैन निवासी कोटधारा तहसील राजौरी (ड्राइवर) व आफताब हुसैन पुत्र फजल हुसैन निवासी सरनो तहसील व जिला राजौरी के रूप में हुई है।
इस मामले में एफआईआर संख्या 15/2025 यू/एस 8/20/25/29 एनडीपीएस अधिनियम पंजीकृत किया गया और जांच शुरू की गई। यह आपकी जानकारी के लिए है महोदय
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता