
सिरसा, 12 अप्रैल (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने के नाम पर करीब 23 लाख रुपये के फ्रॉड करने के मामले में दो युवकों को राजस्थान क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। सिरसा के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने शनिवार को बताया कि आरोपियों की पहचान रासीद मोहम्मद कलाल व सुरेंद्र कुमार निवासी सीकर राजस्थान के रूप में हूई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में गांव सुखचैन निवासी हरप्रीत सिंह की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। जानकारी के अनुसार आरोपियों ने गांव सुखचैन निवासी हरप्रीत सिंह को टेलिग्राम से जोड़ कर शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कर मोटा मुनाफे का झांसा देकर उसके साथ 22 लाख 82 हजार 239 रुपए की धोखाधड़ी की थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma