दो विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 12.91 ग्राम चिट्टे के साथ दो गिरफ्तार
- Neha Gupta
- Mar 21, 2025


कठुआ 21 मार्च । नशा तस्करों के खिलाफ अपने प्रयासों को जारी रखते हुए एसएसपी कठुआ की समग्र देखरेख में कठुआ पुलिस ने पुलिस पोस्ट मढ़हीन और पुलिस स्टेशन लखनपुर क्षेत्र के अधिकार क्षेत्र में लगभग 12.91 ग्राम हेरोइन बरामद कर दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार पहली घटना में एक विश्वसनीय स्रोत से प्राप्त खुफिया इनपुट पर कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ बॉर्डर और एसएचओ राजबाग अजय सिंह चिब के मार्गदर्शन में पीएसआई स्वर्ण सिंह मन्हास के नेतृत्व में पुलिस पोस्ट मढ़हीन की एक पुलिस टीम ने अपने अधिकार क्षेत्र में एक विशेष नाके के दौरान एक व्यक्ति अनम हुसैन उर्फ अनम पुत्र मोखम दीन निवासी पल्ली मोड़ जिला कठुआ को जांच के लिए रोका। जांच के दौरान उसके पास 8.84 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। जिसके बाद आरोपी व्यक्ति को मौके पर ही पुलिस हिरासत में ले लिया गया। इस संबंध में पुलिस स्टेशन राजबाग में एफआईआर 55/2025 यू/एस 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
इसी प्रकार दूसरे मामले में पुलिस स्टेशन लखनपुर का है यहंा एडिशनल एसपी कठुआ जेकेपीएस, डीएसपी डीएआर कठुआ और एसएचओ पुलिस स्टेशन लखनपुर त्रिभवन खजूरिया की देखरेख में पुलिस स्टेशन लखनपुर की एक पुलिस टीम ने जगतपुर रोड के पास हाईवे पर एक विशेष नाका के दौरान एक व्यक्ति चेतन कुमार पुत्र जग्गू राम निवासी चक द्राब खान तहसील जिला कठुआ को जांच के रोका। जांच के दौरान उसके अवैध कब्जे से लगभग 4.47 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया गया। इसके बाद बरामद सभी नशीले पदार्थों को जब्त कर नशा तस्कर को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। इन दोनों घटनाओं में कुल मिलाकर 12.91 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद कर इसमें शामिल दो नशा तस्करों को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया।
---------------