देव दीपावली पर नयनागढ़ में दो दिवसीय महोत्सव चार नवंबर से
- Admin Admin
- Oct 31, 2025
मीरजापुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली के पावन अवसर पर इस वर्ष नयनागढ़ चुनार में में दो दिवसीय नयनागढ़ महोत्सव का आयोजन चार और पांच नवंबर को किया जाएगा। आयोजन की रूपरेखा शुक्रवार को नयनागढ़ महोत्सव समिति के अध्यक्ष दिनेश सिंह पटेल की अध्यक्षता में बालूघाट पर तय की गई।
अध्यक्ष दिनेश सिंह पटेल ने बताया कि चार नवंबर को महोत्सव का शुभारंभ विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ होगा। दोपहर तीन बजे मां गंगा की प्रतिमा का नगर भ्रमण कराते हुए स्थापना की जाएगी, जिसमें आकर्षक झांकियां भी शामिल रहेंगी। सायंकालीन सत्र में अंतरराज्यीय संगीत और नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
पांच नवंबर को सुबह लोकगायन और बिरहा कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। शाम को दीप प्रज्वलन, मां गंगा की प्रतिमा का पूजन, हवन और भव्य गंगा आरती संपन्न कराई जाएगी। रात्रि में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगीत और नृत्य के साथ महोत्सव का समापन किया जाएगा।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष दिनेश सिंह पटेल के साथ संरक्षक मेजर कृपाशंकर सिंह, डॉ. एसपी श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, अफसर अली, सभाजीत सिंह, सौरभ पुजारी सहित समिति के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



