गुरुग्राम से गांजा तस्करी में दो गिरफ्तार

गुरुग्राम, 13 मई (हि.स.)। हरियाणा एनसीबी ब्यूरो की गुरुग्राम यूनिट ने मंगलवार काे सेक्टर-5 थाना एरिया में रेलवे रोड से अवैध नशीले पदार्थ के कारोबार में लिप्त दो लोगों को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है।

हरियाणा एनसीबी गुरुग्राम यूनिट के इंचार्ज निरीक्षक धरमबीर सिंह ने मंगलवार को बताया कि सहायक उपनिरिक्षक अजय अपनी टीम के साथ थाना सेक्टर-5 गुरुग्राम के एरिया में मौजूद थे। तभी गुप्त सूचना मिली कि दो नशा तस्कर अपनी बाइक से अवैध नशीला पदार्थ लेकर रेलवे रोड गुरुग्राम से होते हुए जा रहे है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने रेलवे रोड पर नाका लगाकर आरोपितों को पकड़ लिया। पुलिस ने उनकी बाइक जब्त कर ली। आरोपितों की पहचान लखन उर्फ लकी पुत्र हिम्मत और अभिषेक पुत्र सुनील के रूप मे हुई है। दोनों आरोपित राजेन्द्र पार्क गुरुग्राम के रहने वाले हैं।

पुलिस ने राजपत्रित अधिकारी की उपस्थिति में आरोपियों के पास से 1.146 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि नशे के व्यापार में शामिल अन्य आरोपितों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। आरोपितों के खिलाफ थाना सेक्टर-5 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर