पुलवामा से दो ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 18.59 किलोग्राम नशीले पदार्थ बरामद

पुलवामा, 20 जनवरी (हि.स.)। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 18.59 किलोग्राम नशीले पदार्थ बरामद किए हैं।

समाज से नशे की बुराई को खत्म करने के अपने निरंतर प्रयासों में पुलिस ने दो ड्रग तस्करों के आवासीय घरों में नशीले पदार्थों को छुपाए जाने की विशेष सूचना पर पुलवामा जिले के किसरीगाम काकापोरा में छापेमारी की।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि छापेमारी के दौरान बिलाल अहमद डार के आवासीय घर से 10.760 किलोग्राम पिसा हुआ चरस पाउडर और इरशाद अहमद मंटू के घर से 7.830 किलोग्राम पिसा हुआ चरस पाउडर बरामद किया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और तदनुसार पुलिस स्टेशन काकापोरा में एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आम जनता से नशीली दवाओं के खतरे के खिलाफ लड़ाई में आगे आने और किसी भी नशीली दवा की तस्करी के मामले में निकटतम पुलिस स्टेशन से संपर्क करने का आग्रह किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर