दो विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 28 ग्राम हेरोइन के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार

Two drug smugglers arrested with a total of 28 grams of heroin in two different police station areas.


कठुआ 06 फरवरी । जिले में नशीली दवाओं के खतरे और इसके प्रचारकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रखते हुए कठुआ पुलिस ने दो विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 28 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिसके लिए पुलिस थाना बिलावर और पुलिस थाना हीरानगर में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं।

पहला मामला पुलिस थाना बिलावर का है जहंा प्रभारी पुलिस पोस्ट रामकोट के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने गलक क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति भाग हुसैन पुत्र शुम्मा निवासी गढ़ समना बंज तहसील मजालता जिला उधमपुर को जांच के लिए रोका। जांच के दौरान, उक्त व्यक्ति के कब्जे से लगभग 15.18 ग्राम हेरोइन जैसा नशीला पदार्थ बरामद किया गया और 01 मोटरसाइकिल जब्त कर ली गई। इस संबंध में पुलिस थाना बिलावर में एफआईआर 15/2025 यू/एस 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच शुरू की गई। इसी प्रकार दूसरा मामला पुलिस स्टेशन हीरानगर के झांडी क्षेत्र का है जहंा पर एसएचओ पुलिस स्टेशन हीरानगर की देखरेख में पुलिस स्टेशन हीरानगर की एक पुलिस टीम ने झांडी इलाके में गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति गौरव कुमार पुत्र शाम लाल निवासी सुबे चक तहसील हीरानगर को जांच के लिए रोका। जांच के दौरान उक्त व्यक्ति के कब्जे से लगभग 12.79 ग्राम हेरोइन जैसा नशीला पदार्थ बरामद किया गया। इस संबंध में थाना हीरानगर में एफआईआर 15/2025 यू/एस 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच शुरू कर दी गई है। इसी प्रकार दोनों मामलों में कुल 28 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।

---------------

   

सम्बंधित खबर