देशी-विदेशी शराब की तस्करी करने वाली दो महिला तस्कर गिरफ्तार,230 लीटर शराब बरामद
- Admin Admin
- Jan 06, 2025
वाराणसी,06 जनवरी (हि.स.)। विभिन्न ब्रांड की अवैध देशी-विदेशी शराब तस्करी करने वाली दो महिला तस्करों को लंका पुलिस ने अशोकपुरम कालोनी के निकट ओवरब्रिज से गिरफ्तार कर दिया। महिलाओं की निशानदेही पर कुल 230 लीटर शराब भी बरामद हुई।
सोमवार को गिरफ्तार दोनों महिला तस्करों को मीडिया के सामने पेश किया गया। लंका थाना प्रभारी ने बताया कि आज गश्त के दौरान जानकारी मिली थी कि दो महिलाएं अशोकपुरम कालोनी के पास ओवर ब्रिज पर शराब बेच रही है। सटीक लोकेशन मिलते ही महिला पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। गिरफ्तार महिलाओं का नाम बारा पत्थर थाना डेहरी जिला रोहतास बिहार निवासिनी अनिता देवी पत्नी लाल बाबू चौधरी, पड़हार थाना आरकोठा दरिहर जिला रोहतास बिहार निवासिनी गीता कुँवर पत्नी प्रमोद राय बताया गया। महिलाओं ने बताया कि पेटियों में विभिन्न ब्राण्ड्स की देशी व अंग्रेजी शराब मंगाकर रखते है। जिन्हें हम लोग ग्राहकों की मांग के हिसाब से ऊंचे दामों पर बेचते हैं। शराब बेचकर मिलने वाले मुनाफे से अपने परिवार का भरण पोषण करते है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी