मुरादाबाद से 120 श्रद्धालु श्री सम्मेद शिखर झारखंड के लिए रवाना

27 किलोमीटर की नंगे पैर यात्रा में 9 किलोमीटर की चढ़ाई, 9 किलोमीटर की उतराई और 9 किलोमीटर की वंदना

मुरादाबाद, 10 नवम्बर (हि.स.)। जैन सेवा समिति मुरादाबाद द्वारा सर्वोदेय जैन के नेतृत्व में श्री सम्मेद शिखर झारखंड के लिए गए रविवार को 120 तीर्थयात्रियों को रेलवे स्टेशन मुरादाबाद पर तिलक लगाकर, माला पहनाकर व मंगल शुभकामनाएं देकर रवाना किया गया।

जैन सेवा समिति की अध्यक्ष नीलम जैन ने बताया कि झारखंड स्थित श्री सम्मेद शिखरजी जैनियों का प्रमुख तीर्थ स्थान है। यदि कोई व्यक्ति एक बार भी यह यात्रा करता है तो वह पशुग़ति और नरक गति में नहीं जाता। सम्मेद शिखर जी की पूरी वंदना में 27 किलोमीटर की यात्रा है। जिसमें 9 किलोमीटर की चढ़ाई, 9 किलोमीटर की उतराई और 9 किलोमीटर की वंदना है। 27 किमी की यात्रा बिना कुछ खाए पिए नंगे पैर होती हैं। वंदना पूरी कर पहाड़ से उतरने के बाद ही श्रद्धालु पानी पीते हैं।

इस अवसर पर मुरादाबाद दिगबर जैन सामाज के अध्यक्ष अनिल जैन समिति की अध्यक्ष नीलम जैन, मंत्री अनुज जैन, पंकज जैन, सलिल जैन, व अर्पित जैन आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल

   

सम्बंधित खबर