दिल्ली व व मेरठ से चोरी किए गए सामान के साथ दो अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार

दिल्ली के शातिर चोर

हरिद्वार, 23 जनवरी (हि.स.)। स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर चल रही चेकिंग के दौरान तीन शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इनमें से दिल्ली के निवासी दो चोर अंतरराज्यीय गिरोह के हैं, जो दिल्ली व मेरठ से चोरी का माल लेकर हरिद्वार पहुंचे थे। आरोपित चोरों के खिलाफ पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं।

नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में भीमगौडा बैरियर के पास एक बिना नंबर की शेवरले बीट कार को रोकने का इशारा किया तो चालक कार को तेजी से आगे ले गया। जिसे भीमगौडा रोड काली माता मन्दिर के पास क्यूआरटी पुलिस टीम द्वारा पकडा गया। कार सवार आरोपितों की पहचान मंझर पुत्र अव्वास निवासी गांव कोटला मयूर विहार फेस 01 थाना मयूर विहार नई दिल्ली व राहुल पुत्र हरिचंद निवासी गांव कोटला मयूर विहार फेस 01 थाना मयूर विहार नई दिल्ली के रूप में हुई। कार से 02 अवैध तमंचा .315 व 12 बोर, 02 जिन्दा कारतूस तथा बड़ी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात, चांदी के सिक्के अन्य सामान बरामद हुए हैं।

वरिष्ठ उपनिरीक्षक वीरेंद्र चंद्र रमोला के अनुसार पूछ्ताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि उन्होंने कार दिल्ली से चोरी की थी व अन्य सोने व चॉदी आदि सामान मेरठ से चोरी किया था। दोनों के खिलाफ अवैध शस्त्र अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

उधर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने चोरी के आरोपित सचिन पुत्र राकेश कुमार पदानिया निवासी मंगल मूर्ति फेस-2 जमालपुर कला थाना कनखल जनपद हरिद्वार को हिरासत में लिया है। पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि वह ललित कुमार की दुकान पर सराय में 7000 रुपए प्रतिमास पर काम करता था। नशे की लत के कारण वह मालिक की गैर मौजूदगी में इनवर्टर व बैटरी दुकान से ही चोरी करता था। आरोपित की निशानदेही पर 09 अदद बैटरी (एक्साइड कंपनी) व 09 अदद (इनवर्टर/माइक्रोटेक एक्साइड कंपनी) बरामद किए गए हैं। चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित का चालान कर उसे जेल भेज दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर