बिहार से जयपुर लाकर मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले दो अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 31, 2024
जयपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत मालपुरा गेट थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए
अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय तस्कर इफ्तेखार आलम एवं तौसिफ आलम को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने पौने आठ किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित यह अवैध मादक पदार्थ सुपौल बिहार से लेकर जयपुर शहर में सप्लाई करते है। पुलिस के अनुसार बरामद अवैध मादक पदार्थ गांजा की अनुमानित कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1.5 लाख रुपये है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने मालपुरा गेट थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय तस्कर इफ्तेखार आलम एवं तौसिफ आलम को गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपी वीरपुर जिला सुपौल (बिहार) हाल मालपुरा गेट जयपुर के रहने वाले है। जिनके पास से पुलिस ने पौने आठ किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपी मादक पदार्थ गांजा को सुपौल बिहार के रहने वाले शाहनवाज आलम से लेकर जयपुर शहर में पैडलरों को देना बताया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश