![](/Content/PostImages/ada53304c5b9e4a839615b6e8f908eb6_1198771569.jpg)
वाशिंगटन, 11 फरवरी (हि.स.)। अमेरिका में सोमवार को दो निजी विमानों की टक्कर में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। स्कॉट्सडेल हवाई अड्डे के प्रवक्ता केली कुएस्टर ने कहा कि ऑस्टिन से आने वाला एक लियरजेट 35ए रन-वे में पहले से खड़े एक जेट से टकरा गया। ऐसा प्रतीत होता है कि लियरजेट का बायां मुख्य गियर लैंडिंग के समय विफल हो गया। स्कॉट्सडेल हवाई अड्डा फीनिक्स से लगभग 22 मील उत्तर पूर्व में स्थित है।
यूएसए टुडे के अनुसार, सोमवार दोपहर को स्कॉट्सडेल अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता कैप्टन डेव फोलियो ने हादसे में एक व्यक्ति के मरने और चार अन्य के घायल होने की पुष्टि की। इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर है। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने बयान में पुष्टि की है कि एयरजेट 35ए लैंडिंग के बाद रन-वे पर फिसल गया और दोपहर 2:45 बजे के आसपास एरिजोना के स्कॉट्सडेल म्यूनिसिपल एयरपोर्ट पर खड़े गल्फस्ट्रीम 200 बिजनेस जेट से टकरा गया। लियरजेट पर चार और गल्फस्ट्रीम पर एक व्यक्ति सवार था।
इस लियरजेट के मालिक प्रमुख गायक विंस नील हैं। गनीमत यह रही कि विंस उसमें सवार नहीं थे। नील के विमान में दो पायलट और दो यात्री सवार थे। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले वाशिंगटन डीसी में एक यात्री जेट और अमेरिकी सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर की हवा में टक्कर में 67 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलाडेल्फिया में एक मेडिकल जेट दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई। इससे पहले अलास्का में एक विमान दुर्घटना में 10 लोग मारे गए थे।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद