मालदह में सड़क हादसा, परीक्षा देने जा रहे दो छात्रों की मौत

मालदह, 10 सितंबर (हि.स.)। मालदह ज़िले में बुधवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में तेज रफ्तार पिकअप वैन की टक्कर से दो छात्रों की मौत हो गई। मृत छात्रों के नाम तन्मय प्रामाणिक और मोहम्मद रेहान हैं। दोनों ही पुखुरिया थाने के श्रीपुर बल्लभपुर इलाके के रहने वाले थे।

जानकारी के अनुसार, दोनों छात्र सामसी एग्रिल हाई स्कूल में पढ़ते थे। बुधवार को उनकी अंग्रेज़ी की परीक्षा थी। परीक्षा केंद्र रतुआ हाई स्कूल निर्धारित था। दोनों दोस्त बाइक पर सवार होकर परीक्षा देने जा रहे थे। सामसी मतिगंज पार करने के कुछ दूर पर रतुआ की ओर से आ रही एक पिकअप वैन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि मौके पर ही दोनों छात्रों की मौत हो गई।

इस दुर्घटना के बाद रतुआ–सामसी राज्य सड़क पर लंबा जाम लग गया। खबर पाकर सामसी फाड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर सामसी ग्रामीण अस्पताल ले गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक और पिकअप वैन की सीधी भिड़ंत हुई थी। टक्कर के बाद दोनों छात्र सड़क पर गिर पड़े और उनके सिर बुरी तरह कुचल गए। हादसे के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप वैन ज़ब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर