धमतरी : फर्जी एसीबी अधिकारी बनकर लूटपाट, दो आरोपित गिरफ्तार, तीसरा फरार
- Admin Admin
- Nov 27, 2025
धमतरी, 27 नवंबर (हि.स.)। जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) अधिकारी बनकर लूटपाट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दिनदहाड़े घर में घुसकर मोबाइल, लैपटॉप और अन्य सामान लूटने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपित अब भी फरार है।
गिरफ्तार आरोपितों में एक पूर्व सैनिक होने की जानकारी मिली है और पुलिस विस्तृत जांच में जुटी हुई है। रूद्री थाना क्षेत्र के ग्राम सोरम में 25 नवंबर की शाम लगभग चार बजे तीन युवक एक घर पर पहुंचे और खुद को एंटी करप्शन ब्यूरो का अधिकारी बताया। एसीबी का नाम सुनते ही घरवाले डर गए। आरोपितों ने तलाशी के नाम पर पूरे घर में सामान इधर-उधर किया और वारंट मांगने पर यह कहते हुए बात टाल दी कि यह सिक्योरिटी से जुड़ा मामला है और ऐसे मामलों में वारंट नहीं दिया जाता।
तलाशी के दौरान वे घर से एक लैपटॉप और 8 मोबाइल फोन लेकर चले गए। इस बीच उन्होंने शिकायतकर्ता के भाई के मोबाइल से काल कर मामले में सेटलमेंट की बात कही और पैसे नहीं देने पर परिवार को जेल भेजने की धमकी दी। पीड़ित महावीर साह को आरोपियों की गतिविधियों पर संदेह हुआ और उन्होंने तुरंत रूद्री थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान कर ली और दो को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरे आरोपित की तलाश जारी है। पकड़े गए आरोपितों में एक पूर्व सैनिक है जो एक संगठन से जुड़ा हुआ है, जबकि दूसरा कोरिया जिले की एक राजनीतिक पार्टी का पदाधिकारी बताया जा रहा है। रूद्री पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ बीएनएस की धारा के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि, आरोपितों ने लूट की नीयत से फर्जी अधिकारी बनकर वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति खुद को विभागीय अधिकारी बताए तो उसके पहचान पत्र की अवश्य जांच करें।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा



