गुवाहाटी, 28 दिसंबर (हि.स.)। शनिवार की सुबह एसटीएफ असम ने गुवाहाटी के मां लॉज के कमरा नंबर 13 में छापेमारी कर दो कुख्यात ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्करों के पास से 9.58 ग्राम हेरोइन, 100 खाली शीशियां, 250 रुपये नकद, अन्य दस्तावेज, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड तथा मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
असम पुलिस मुख्यालय द्वारा आज जारी एक बयान में बताया गया है कि गिरफ्तार किए गए ड्रग्स तस्करों की पहचान मोहिबुल अली (24) और नायब अली (38) के रूप में हुई है, जो दोनों कचारिपारा सिला, बरपेटा जिले के रहने वाले हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश