
फिरोजाबाद, 6 मार्च (हि.स.)। जनपद में गुरूवार काे दो अगल-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक महिला घायल है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटनाओं की जांच कर रही है।
थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव कोटकी निवासी पूरन सिंह उर्फ सुंदर सिंह (58) अपनी पत्नी मछला देवी के साथ गुरूवार को सड़क पार कर रहे थे। तभी अचानक तेज गति से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी। हादसे में पूरन सिंह की मौत हो गई जबकि मछला देवी घायल हो गई। दुर्घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष पचोखरा पारुल मिश्रा का कहना है तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।वहीं दूसरी घटना थाना टूंडला क्षेत्र अन्तर्गत उसयानी के समीप हुई। जहां अज्ञात वाहन ने पेंट से लदी डीसीएम में टक्कर मार दी। हादसे में डीसीएम चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के कादी गांव निवासी शिव कुमार (35) के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना से परिजनों को अवगत कराया है।इस सम्बंध में इंस्पेक्टर अंजीश कुमार का कहना है शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़