पूर्वी चंपारण,03 जनवरी (हि.स.)। एसएसबी और जितना थाना की पुलिस की संयुक्त करवाई में 600 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब के साथ दो कारोबारी को झझरा गांव के सामने सैनिक सड़क से दबोच गया है। शराब की सभी 600 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब की बोतल 300 एम एल का है।
थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि पकड़े गए कारोबारी की पहचान जितना थाना क्षेत्र के झझरा निवासी मोहन साह व गजेंद्र साह के रूप में हुए है। शराब अधिनियम के तहत दोनों कारोबारी पर प्राथमिकी की करवाई की जा रही है |
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार



