हिसार : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के दो विद्यार्थियों ने किया जेआरएफ-नेट-यूजीसी उत्तीर्ण
- Admin Admin
- Mar 05, 2025

वर्ष 2023 में शुरू किया गया था पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग
हिसार, 5 मार्च (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के दो विद्यार्थियों रविन्द्र व हेमंत ने पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के मास्टर के अपने तीसरे सेमेस्टर में उच्च प्रतिशत के साथ जेआरएफ-नेट-यूजीसी उत्तीर्ण किया है। विश्वविद्यालय में यह विभाग वर्ष 2023 में शुरू किया गया था।कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बुधवार को कहा कि विभाग की ओर से यह एक बड़ी उपलब्धि है। परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ये विद्यार्थी सहायक प्रोफेसर या समकक्ष पद के लिए और डॉक्टरेट कार्यक्रम के लिए भी पात्र हो गए हैं। सरकार जेआरएफ-यूजीसी उत्तीर्ण उम्मीदवार को हर माह आकस्मिकता के साथ धनराशि प्रदान करेगी। कुलसचिव डा. विजय कुमार ने भी विभाग एवं विद्यार्थियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।विभाग के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार ने कहा कि यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों को प्रेरित करेगी और आने वाले समय में अधिक विद्यार्थी समान परीक्षाओं को उत्तीर्ण करेंगे और देश के सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थानों में स्थान बनाएंगे और बेहतर तरीके से सेवा करेंगे।विभाग की शैक्षणिक गतिविधियों के प्रभारी डॉ. नरेंद्र चौहान ने कहा कि चैटजीपीटी और ओपन एआई ने शैक्षणिक संस्थानों के सामने कई चुनौतियां खड़ी कर दी हैं, खास तौर पर लाइब्रेरी प्रोफेशनल्स के लिए। वेब पर बहुत सारी जानकारी उपलब्ध है, लेकिन सही जानकारी निकालना सबसे बड़ी चुनौती है। सभी शैक्षणिक संस्थाएं समाधान के लिए लाइब्रेरी प्रोफेशनल्स की ओर देख रही हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि वे शैक्षणिक और शोध संस्थाओं को प्रभावी तरीके से सेवा देने के लिए उपकरणों से सुसज्जित हैं। डॉ. एसएस जोशी, डॉ. सोमदत्त व पूजा ने भी विद्यार्थियों को इस शानदार सफलता पर बधाई दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर