शाखा के रक्तदान शिविर में दो युनिट रक्त संग्रह

रांची, 9 मई (हि.स.)।

मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा के सत्र (2025 - 26) विश्व थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर शाखा की अध्यक्ष पूजा अग्रवाल की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्तरदान शिविर का आयोजन शुक्रवार को सेवा सदन अस्पताल में किया गया। रक्तदान प्रभारी पायल जैन और संयोजिका कोमल पोद्दार ने पूरे कार्यक्रम के आयोजन में महती भूमिका अदा की और लोगों से रक्तदान करने का आग्रह किया।

मौके पर शाखा की अध्यक्ष पूजा अग्रवाल ने कहा कि एक इंसान रक्तदान कर दूसरे इंसान को जीवनदान दे सकता है । शाखा की कोशिश रहती है कि हर साल रक्तदान में समर्पण शाखा एक नया कीर्तिमान हासिल करे। शिविर में दो युनिट रक्त संग्रह किया गया । रक्तनदान करनेवालों को शाखा की ओर से रक्तदान का प्रमाण पत्र और जूस दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

   

सम्बंधित खबर