उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी की समीक्षा अधिकारी परीक्षा की उत्तर कुंजी
- Admin Admin
- Nov 10, 2024

हरिद्वार, 10 नवंबर (हि.स.)। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 26 अक्तूबर को आयोजित की गई समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा-2023 के प्रथम प्रश्नपत्र सामान्य अध्ययन (वस्तुनिष्ठ प्रकार) की चारों सीरीज (ए, बी, सी और डी) की उत्तरकुंजी आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी है। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्तियां उत्तराखंड सचिवालय, लोक सेवा आयोग व राजस्व परिषद कार्यालय में की जाएगी।
आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि यदि किसी अभ्यर्थी को किसी प्रश्न एवं उत्तर विकल्प पर कोई आपत्ति है, तो वह आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आंसर की ऑब्जेक्सन पर दिये गये लिंक पर जाकर आपत्तियों को 15 नवंबर 2024 के रात्रि 12 बजे से पहले तक दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति करते समय अभ्यर्थी को प्रति प्रश्न पचास रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला