हरिद्वार में 11 मई को होगी यूूकेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा

-200 मीटर क्षेत्र में लागू रहेगी निषेधाज्ञाहरिद्वार, 8 मई (हि.स.)। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) के तत्वावधान में उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 आगामी 11 मई (रविवार) को हरिद्वार जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के पत्रांक 15, दिनांक 21 अप्रैल 2025 का हवाला देते हुए नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने बताया कि उक्त परीक्षा दिनांक 11 मई रविवार को एकल सत्र में पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक आयोजित होगी। इस के लिए जनपद हरिद्वार के नगर क्षेत्रान्तर्गत एक दर्जन से ज्यादा परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए हैं। परीक्षा को नकल विहीन, सुव्यवस्थित, निर्विघ्न एवं शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से परीक्षा केन्द्रों के आस-पास 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगी। परीक्षा में अनुचित साधन इस्तेमाल करने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ उत्तराखंड नकल अध्यादेश के तहत कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर