राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने चाैक कोतवाली का किया निरीक्षण

लखनऊ, 12 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने शनिवार को चाैक कोतवाली का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस कर्मियों से बातचीत कर प्रार्थना पत्रों की जांच की।

राज्यपाल के कोतवाली पहुंचने पर सबसे पहले उन्हें गार्ड ऑफ आनर दिया गया। इसके बाद राज्यपाल ने महिला हेल्प डेस्क, कार्यालाय कक्षों और अभिलेख कक्ष का अवलोकन किया। कोतवाली में आयी शिकायतों व प्रार्थना पत्रों की जांच की। स्वच्छता और नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता देखी। राज्यपाल ने इसके बाद पुलिस कर्मियों के काम करने के तरीकों और उनकी समस्याओं को लेकर भी बातचीत करते हुए निस्तारण का भरोसा दिलाया है। राज्यपाल के जाने के बाद पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

   

सम्बंधित खबर