लोनिवि ने ट्रायल के लिए खोला खुर्रमनगर-इंदिरानगर फ्लाईओवर
- Admin Admin
- Jan 10, 2025
लखनऊ, 10 जनवरी(हि.स.)। लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) के अधिकारियों ने रिंग रोड से खुर्रम नगर होते हुए इंदिरा नगर सेक्टर चौदह तक बने नये फ्लाईओवर का शुक्रवार की सुबह ट्रायल किया। ट्रायल के लिए फ्लाईओवर से कुछ घंटे तक वाहनों को निकाला गया और अपराह्न एक बजे के बाद पुन: वाहन निकाले जा रहे हैं।
वहीं फ्लाईओवर से आने जाने की सुविधा मिलने पर कल्याणपुर, विकास नगर, टेढ़ी पुलिया, मुंशी पुलिया, खुर्रमनगर के स्थानीय लोगों ने खुशियां जाहिर की और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद दिया। ट्रायल के लिए पहुंची टीम ने फ्लाईओवर के ऊपर से अभी भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगायी है। फिलहाल, अधिकारियों के निर्देश पर प्रतिदिन सुबह से शाम तक दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों को फ्लाईओवर से गुजरने की अनुमति रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र